सुदिती ग्लोबल एकेडमी में आनलाइन निबन्ध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


मैनपुरी – हिन्दी हमारी मातृ भाषा होने के साथ-साथ हमारे विचारों को समुचित तरीके से प्रस्तुत करने का एक परम साधन है। हमारे देश में 1 सितम्बर से 14 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाता है।


इसी श्रंखला में सुदिती ग्लोबल एकेडमी में आज हिन्दी दिवस के अवसर पर आनलाइन निबन्ध लेखन एव ंभाषण प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। हिन्दी भाषा के महत्व को उजागर करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा0 राममोहन ने आयोजित आनलाइन सेमीनार में बताया कि माँ, मातृभूमि एवं मातृभाषा समान रूप से ही आदरणीय हैं। हमें अपनी मातृभाषा का कभी भी दुरुपयोग नहीं ंकरना चाहिए एवं उच्चारण करते समय शब्दों की शुद्धता का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। आनलाइन सेमीनार में हिन्दी की उपयोगिता एवं महत्ता के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए विद्यालय की प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा0 कुसुम मोहन ने बताया कि हिन्दी पूर्ण रूपेण वैज्ञानिक भाषा है, इसमें जितने भी वर्ण हैं, उन सबको बोलने के लिए अलग-अलग उच्चारण स्थान भी होते हैं। इस भाषा में मानव समाज को एकता के सूत्र में पिरोने की एक अद्भुत क्षमता है क्योंकि यह एक ऐसी भाषा है जिसको हर व्यक्ति आसानी से समझ सकता है और बोल सकता है। उन्होने हिन्दी दिवस की सभी को शुभकामनाएं दीं।

निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता में कक्षा नवीं ंसे 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अपने विचार निबंध एवं भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किये।


भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं की छात्रा तनिष्क वर्मा ने प्रथम, 9वीं की छात्रा रिवितिका गुप्ता ने द्वितीय तथा 10वीं की छात्रा सिद्धिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही ंनिबन्ध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 9 वीं में उत्कर्ष ने प्रथम, रिवितिका ने द्वितीय एवं निधि चैहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 10वीं में अंजली पाल ने प्रथम, चारु यादव ने द्वितीय एवं सिद्धिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11वीं की सान्वी ने प्रथम, जयारानी बैस ने द्वितीय एवं 11वीं कक्षा की दीपांशू ने तृतीय एवं कक्षा 12वीं की छात्रा प्रतीक्षा ने प्रथम, सौरभ ने द्वितीय एवं शल्पी राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन क्या आप भी रात भर जागते हैं ? हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल ये हैं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट जगह विदेश जाने पर ये क्या बोल गई सुप्रिया सुले