पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों (पी.ए.सी.) का दीक्षांत समारोह/पासिंग आउट परेड का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। नवीन तकनीक एवं नए नियम कानून के तहत कराई गई 190 रिक्रूटों की ट्रेनिंग ।
प्रशिक्षण निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के पदो पर सीधी भर्ती- 2018 मे चयनित होकर आये 190 आरक्षी पीएसी का आधारभूत प्रशिक्षण दिनांक 13.01.2022 से नवीन पुलिस लाइन छेरत अलीगढ़ में प्रारम्भ हुआ था। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग का अच्छे व्यवहार कुशल व आधुनिक समाज की जरूरतों के अनुसार योग्य व तकनीक के जानकार पुलिसकर्मी बनाने के लिए प्रशिक्षण पर विशेष जोर है।
उक्त आरक्षियो को बदलते समाज के हिसाब से तथा नवीन तकनीक एवं नए नए नियम कानून विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग में दक्ष बनाने हेतु बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित किया गया है।
मुख्य अतिथि पुलिस उप-महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ दीपक कुमार ने दीक्षांत परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ कलानिधि नैथानी मौजूद रहे ।
दीक्षांत समारोह के अवसर पर एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी ने सभी रिक्रूट आरक्षियों उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं देते हुये कहा कि अच्छा शारीरिक मानसिक एवं आधारभूत प्रशिक्षण एक व्यक्ति को पुलिस कर्मी बनाने के लिए नितांत आवश्यक है। हमें आशा है कि आप सभी गरीब जरूरतमंद असहाय पीड़ित लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा प्रदेश व पुलिस विभाग का नाम रोशन करेंगे। साथ ही कहा कि हमें विश्वास है कि आप अपने प्रशिक्षण एवं कौशल से अधिकारियो के निर्देशन मे कार्य करते हुये विभिन्न चुनौतियों पर विजय पा लेंगे ।
दीक्षांत समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी अलीगढ़ इन्द्र विक्रम सिंह, 45 वीं वाहिनी पीएसी कमाण्डेंट अमित कुमार, सीडीओ, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,नगर, अपराध,यातायात, डिप्टी कमाण्डेंट 38 वीं वाहिनी पीएसी,सीएफओ एवं समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक तथा अन्य मौजूद रहे।
पुलिस लाइन में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में अपनी 06 माह की ट्रेनिंग पूरी करने वाले 190 रिक्रूट आरक्षियों को उनके पद एवं कर्तव्यों के साथ देश एवं जनता की सेवा करने की शपथ दिलाई गयी।
प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया। आन्तरिक व बाह्य परीक्षाओं मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु आरक्षी (सर्वांग सर्वोत्तम) को डीआईजी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें