फतेहपुर में डेंगू के दो मरीज मिलने से ग्रामीणो में फैली दहशत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली सीएचसी के अंतर्गत ग्राम सभा सरहन खुर्द में वायरल, डेंगू, टाइफाइड, मलेरिया बुखार की चपेट में आने से गांव के लगभग आधा सैकड़ा लोग बीमार है। ग्रामीणों ने बताया कि इलाज के अभाव में मरीज इधर उधर भटक रहे है कुछ लोग ग्रामीण क्षेत्रो में निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे है तो कुछ लोग झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे गांव में ही दवा लेकर घर पर ही उपचार कर रहे हैं। सोमवार को दैनिक भास्कर की टीम ने गांव में जाकर पड़ताल की तो ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग हर घर से कोई न कोई वायरल, टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू बुखार से बीमार पड़ा है।

वायरल, डेंगू, टाइफाइड ने गांव में पसारे पांव

गांव के निवासी धर्मेन्द्र, अंकित, संजय शुक्ला, स्वामीदीन ने बताया कि गांव में महामारी जैसी फैली हुई है प्रत्येक घर में बुखार से ग्रसित मरीज पड़े हुए हैं। अमौली सीएचसी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने व इलाज सही से न हो पाने के कारण लोग निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए मजबूर हैं।

डेंगू मरीजो सहित इनका चल रहा इलाज

गांव के अंकित दीक्षित पुत्र शिवनारायन, आकांक्षा पुत्री राजेश दीक्षित डेंगू बुखार की चपेट में आकर निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। वहीं गौरी पुत्री धर्मेन्द्र दीक्षित, मयंकपाल पुत्र राजेश पाल, सीमा दीक्षित, संजय शुक्ला पुत्र बद्री प्रसाद शुक्ला, पार्वती पुत्री सुभाष चंद्र, स्वामीदीन पुत्र स्व रामचरण, उषा सहित लगभग आधा सैकड़ा लोग बीमार हैं। इस बावत क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रभारी ने कहा कि इस तरह की कोई जानकारी उन्हें नही है बुखार आने से प्लेटे गिरने लगती हैं जो डेंगू के लक्षण होते हैं। अगर ऐसा है तो गांव में कैम्प लगाकर सभी की जाँच की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें