परशुराम सेना युवा वाहिनी ने किया एक शाम राधे के नाम कार्यक्रम का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। शनिवार को परशुराम सेना युवा वाहिनी के नेतृत्व में एक शाम श्री राधे के नाम कार्यक्रम का विशाल आयोजन नगर के प्रेम गार्डन में बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। क्रायकर्म के मुख्य अतिथि सुनील भराला अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश रहे। मुख्य अतिथि ने भगवान परशुराम के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भजन गायक सिद्धांत राज मोदीनगर दीपा दीदी ब्रज रसिका वृंदावन धाम अपने श्री मुख से सुंदर सुंदर भजन गाकर वहां बैठे भक्तो को झूमने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के चेयरमैन पंडित मुकेश शर्मा, पंडित सचिन शर्मा, परशुराम सेना युवा वाहिनी का सहयोग रहा।वहां उपस्थित सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में परशुराम सेना के पदाधिकारियों का कार्यक्रम में व्यवस्था को लेकर आभार जताया। उन्होंने अपने भाषण में ब्राह्मणों को एक साथ मिलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया ।उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ब्राह्मण ही नहीं सभी सनातन प्रेमियों के भगवान हैं। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर परशुराम सेना युवा वाहिनी ने जो कराया है उसकी सराहना की । इस दौरान प्रिंस कुमार शर्मा, अश्वनी ,धर्मेंद्र दत्त ,आयुष पाराशर केशव पाराशर ,अमन शर्मा ,अर्चित शर्मा ,अंश शर्मा अक्ष भारद्वाज, पवन शर्मा ,नवनीत शर्मा एडवोकेट ,अशांश शर्मा, गोपाल दत्त शर्मा चंद्रशेखर शर्मा ने बहुत सुंदर तरीके से सभी लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम में की व्यवस्था शानदार रही। परशुराम सेना युवा वाहिनी ने पानी की विशाल भंडारे की समुचित व्यवस्था । जिससे उपस्थित सभी लोगों ने परशुराम सेना युवा वाहिनी के सेवकों की सराहना की। परशुराम सेना एक सुंदर धार्मिक संगठन है जो 2012 से लगातार नगर में परशुराम जी शोभा यात्रा एक कार्यक्रम भजन संध्या के रूप में करता चला रहा है।