जिला महिला चिकित्सालय में आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी द्वारा किया गया प्रतिभाग

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। जिला महिला चिकित्सालय में कायाकल्प में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्ति के उपलक्ष्य में सेलिबे्रशन डे सम्मान समारोह में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा कायाकल्प अवार्ड को पाने में महिला चिकित्सालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के दिये गये योगदान की सराहना करते हुये समस्त डाक्टर, स्टाफ की प्रशंसा की गयी। उन्होंने कहा कि मेरठ जिला महिला अस्पताल में एक उल्लेखनीय कार्य करते हुये प्रदेश में अपना तीसरा स्थान हासिल किया है। यह हमारे जनपद के लिए बड़े गौरवान्वित करने वाला है। उन्होंने अस्पताल के कायाकल्प जैसे उत्कृष्ठ कार्य के लिए समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी। कहा कि चिकित्सक विषम परिस्थितियों में भी कार्य करते हुये मरीजों को बचाने में अपना योगदान देते है। जिला महिला अस्पताल के कायाकल्प जैसे उत्कृष्ठ कार्य के लिए समस्त अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा महिला जिला अस्पताल का कायाकल्प के अंतर्गत उत्कृष्ठ कार्यों के लिए प्रथम फाईव स्टार प्रोफोर्मर अवार्ड में प्रथम स्थान डा. योग्यता करबल एवं लीडरशीप अवार्ड में प्रथम स्थान डा. मनीषा अग्रवाल सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। महिला चिकित्सालय कायाकल्प अवार्ड सम्मान समारोह में महिला चिकित्सालय की बाउन्ड्री वाल बनाने व आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटाने, सौन्दर्यीकरण कराये जाने इत्यादि के लिए सहयोग की अपेक्षा की गयी, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन से पूर्ण रूप से सहयोग देने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि आगे भी समय-समय पर महिला अस्पताल का निरीक्षण कर कार्यों को पूरा कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्भावना और अवसर की कमी नहीं है बस उसे पहचानने की जरूरत है, यदि थोड़ी सी मेहनत की जाये तो आप दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकते है, जिसको जिला महिला चिकित्सालय ने चरितार्थ कर दिया है। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका एवं समस्त डाक्टर स्टाफ सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें