पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई

भास्कर समाचार सेवाअफजलगढ़। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को बड़ी धूमधाम के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रकाश वीर आर्य ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन किया तथा बताया कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के पश्चात रियासतों में बंटे भारत का एकीकरण किया जिस कारण से उन्हें भारत का विस्मार्क भी कहा जाता है । उन्होंने 562 रियासतों को भारतीय गण राज्य में सम्मिलित कराया। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल में उचित पद के लिए उचित व्यक्ति चुनने की अद्भुत क्षमता थी। उन्होंने अपने जीवन में कठोर अनुशासन अपनाया। इस अवसर पर भैया अक्षय प्रताप एवं नैतिक ने सरदार पटेल से संबंधित बोध कथाएं प्रस्तुत की। इस दौरान समस्त छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाते हुए एकता का संदेश दिया तत्पश्चात रन फॉर यूनिटी में सहभागिता करते हुए दौड़ लगाई। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं उत्साहित एवं जोश से भरे दिखाई दिए। कार्यक्रम में आनंद भूषण यादव,ओमकार सिंह,खुशीराम सिंह,राजीव कुमार गुप्ता,दीपक कुमार,राजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार वत्सल,मनोज कुमार आदि की सहभागिता रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें