पटियाला के डिप्टी कमिश्नर ने ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले दागने पर जताई आपत्ति

कल यानि के 13 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने उनके ऊपर ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले दागे थे, जिसके बाद पंजाब के अधिकारियों ने शंभू बॉर्डर पर अपने क्षेत्र के अंदर हरियाणा पुलिस-प्रशासन के ड्रोन इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई है। पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पंजाब के अधिकारियों ने शंभू बॉर्डर पर पंजाब के इलाके में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले छोड़ने का विरोध करते हुए पंजाब के पटियाला के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पर्रे ने अंबाला के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने अंबाला के पास शंभू सीमा पर पंजाब के क्षेत्र के अंदर ड्रोन भेजने पर रोक लगाने को कहा हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें