पौड़ी : विभागों की संचालित योजनाओं से जनता को कराएं अवगत-सहकारिता मंत्री

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को देर शाम विकास भवन सभागार में उद्यान विभाग, कृषि, जलागम, उप निबन्धक, सहकारिता विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने संबंधितत अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागों की संचालित योजनाओं से लोगों को लाभाविन्त करें, जिससे वह समय से स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। उन्होंने उद्यान विभाग अधिकारी से पॉली हाउसों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में पॉलीहाउस लगाएं। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग अधिकारी को निर्देशित किया कि जंगली जानवरों से बचाव हेतु घेरबाड करें।

उच्च शिक्षामंत्री ने ली कईविभागों की समीक्षा बैठक

मंत्री ने सहकारिता, उद्यान, कृषि, पशुपालन, जलागम, वन विभाग संयुक्त रूप से प्रत्येक ब्लॉक से 25 किसानों का चिन्हीकरण करते हुए उनको शून्य प्रतिशत ब्याज की दर पर कर्मठ किसान, काश्तकार व पशुपालक को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए बागवानी, कृषि उत्पाद, डेयरी उत्पादन तथा कृषि व उससे सम्बद्ध स्वरोजगार परक कार्यों में सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा शांति देवी, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौहान, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें