पौड़ी ; अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर पूर्वाभ्यास शुरू

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत एक सप्ताह तक चलने वाले योग पूर्वाभ्यास का बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कंडोलिया पार्क में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर योगा अभ्यास में प्रतिभाग किया। जनपद के अलग-अलग स्थानों में योग पूर्वाभ्यास किया गया।

फेसबुक के माध्यम से लाइव करें योगाभ्यास का प्रसारण: जोगदंडे

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के अंतर्गत नियमित रूप से चिन्हित स्थानों में योगा अभ्यास करवाएं तथा उसे फेसबुक के माध्यम से लाइव भी करें। इस दौरान योग प्रशिक्षकों द्वारा कपालभाति, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, वज्रासन, ताड़ासन, योग ध्यान सहित विभिन्न योग क्रियाओं के अभ्यास करते हुए उनके शरीर के लिए फायदे बताए। 21 जून को परमार्थ निकेतन में राज्य स्तरीय योग दिवस मनाया जाएगा।

जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने कहा कि नियमित रूप से योग करना चाहिए, जिससे मन व शरीर स्वस्थ रह सकेगा। इसी तरह हर रोज लोगों को अपने-अपने घरों में योगा करना चाहिए। परिवार के सभी सदस्यों को भी योग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योगा को फेसबुक के माध्यम से लाइव करें, जिससे अपने घरों में रह रहे लोग भी उसी आधार से योग कर सकेंगे।

जनपद के 6 स्थानों पर योगा पूर्वाभ्यास का शुभारंभ किया गया है, जिसमें कंडोलिया पार्क पौड़ी, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, वीएनए माला यमकेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली, टीसीजी इंटर कॉलेज सिम्बलचौड़ कोटद्वार तथा सिद्वबली मंदिर परिसर कोटद्वार में योग अभ्यास किया जा रहा है। कहा कि यह योग अभ्यास नियमित रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तक चलता रहेगा।

उन्होंने आम जनमानस अपील करते हुए कहा कि नियमित रूप से योगाभ्यास करें, जिससे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहा जा सके। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पौड़ी के वीके अंकित द्वारा योग ध्यान करवाया गया। साथ ही जिला विकास अधिकारी ने वहां उपस्थित लोगों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर केंद्रीय निदेशक अरूण कुमार, वैज्ञानिक डॉ. अश्वनी रानाडे, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रमेश नौटियाल, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल, योगा प्रशिक्षक दीपक सिंह, गीता देवी आदि मौजूद थे।

योग दिवस को सफल बनाने की अपील

चमोली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला प्रशासन चमोली के सहयोग एवं आयुर्वेद और यूनानी विभाग के दिशा निर्देशन में बुधवार से स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल अभ्यास प्रारंभ हो गया, जो 21 जून तक प्रतिदिन सुबह 6.30 से 8 बजे तक चलेगा। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सुरेखा सिंह ने समस्त जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, अधिकारियों व कर्मचारी से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत एक सप्ताह तक चलने वाले योग कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

योग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. एसके रतूड़ी ने बताया कि 20 जून को सुबह 7 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से गोपीनाथ मंदिर तक ‘रन फार योगा’ का आयोजन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिले में स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर सहित नंदप्रयाग (गंगाघाट), कर्णप्रयाग में कर्णमंदिर परिसर, जीआईसी गैरसैंण तथा औली योग शिविर लगाए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें