मंडल में लंबित विवेचनाओं का शीघ्र किया जाए निस्तारण: आईजी

आयुक्त व आईजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे व आईजी नचिकेता झा द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी।

कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार का माफिया चाहे वह भू-माफिया हो या खनन माफिया, समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रकरण पर प्रभावी एवं लगातार कार्यवाही चलती रहें। सरकारी जमीन पर काबिज लोगों का चिन्हांकन कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। जाम से निजात पाने हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारी को वैध टैक्सी व बस स्टैण्ड की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आईजी ने कहा, आगामी त्योहार के दृष्टिगत अभी से तैयारी शुरू कर दी जाए। कहा कि पिछले पांच वर्षों का रिकार्ड निकालकर विवादित बिन्दुओं पर तैयारी करना सुनिश्चित करें। गुंडा एक्ट के अंतर्गत जिला बदर का आपराधिक इतिहास देखते हुए अवधि को बढ़ाया जाए। उन्होंने गुंडा एक्ट, गैंगस्टर अधिनियम, हत्या, लूट, डकैती, महिलाओं के विरूद्ध अपराध यथा-अपहरण, पॉक्सो एक्ट, अनुसूचित जाति जनजाति के विरूद्ध अपराध आदि की मंडलीय समीक्षा की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण सहित अन्य जनपदों के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें