मीट फैक्ट्री से गिरफ्तार लोगों को भेजा जेल -खरखौदा पुलिस ने बरामद किया था करोड़ों का मीट

मेरठ। अवैध रूप से चलायी जा रही मीट फैक्ट्री पर छापा मारकर खरखौदा पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने वहां से प्रोसेस्ड मीट पैकेटस में करीब 2,40,438.8 किलोग्राम व कटा हुआ करीब 6720 किलोग्राम कच्चा मीट बरामद किया है। थाना खरखौदा के एसएचओ दिनेश कुमार उपाध्याय ने बताया, पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गुरुवार को गोपनीय सूचना प्राप्त हुयी थी, जिसके आधार पर थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड स्थित ग्राम अल्लीपुर जिजमाना ढिकौली में अल फहीम मीटेक्स प्राईवेट लिमिटेड में छापा मारा गया, जहां टीम को मीट पैकेजिंग एवं प्रोसेसिंग का अवैध कारोबार होता मिला। इस दौरान वहां से दस लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस को फैक्ट्री से प्रोसेस्ड मीट पैकेटस में करीब 2,40,438.8 किलोग्राम व कटा हुआ करीब 6720 किलोग्राम कच्चा मीट तथा हड्डी इत्यादि करीब 1250 किलोग्राम बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ थाना खरखौदा पर मुकदमा अपराध संख्या 131/2022 धारा 420/269/270/272/273/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी दस अभियुक्तगण शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर दिए, जहां से उनको जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम

  1. जमील पुत्र बाबू निवासी नीचा सद्दीक नगर बाबू मियां की कोठी थाना लिसाड़ीगेट मेरठ।
  2. गजेन्द्र सिंह तोमर पुत्र फूल सिंह निवासी भारे का पूर्वा पोस्ट रामगढ़ थाना दिवियापुर जिला औरय्या।
  3. फिरोज पुत्र छोटे निवासी ग्राम नरहाड़ा थाना खरखौदा जिला मेरठ।
  4. रहीश पुत्र अब्दुल रशीद निवासी फिरोज नगर घंटे वाली गली थाना लिसाड़ीगेट मेरठ।
  5. साकिब पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी ग्राम माहरा थाना सूरनकोट जिला पुँछ जम्मू कश्मीर।
  6. सुल्तान सलाउद्दीन पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी दक्षिणी इस्लामाबाद लिसाड़ीगेट मेरठ।
  7. शाहनवाज अहमदखान पुत्र मुस्ताक अहमदखान निवासी पुलेरा थाना मंडी जिला पुँछ जम्मू कश्मीर।
  8. मंजूर आलम पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी ग्राम चकरदा थाना अररिया आरिस जिला अररिया कोट बिहार।
  9. मुफीद हुसैन पुत्र कबीर हुसैन निवासी ग्राम माडा थाना सूरनकोट जिला पुँछ जम्मू कश्मीर।
  10. इलियास अहमद खान पुत्र शेरवाज खान निवासी ग्राम चंडक थाना पुँछ जिला पुँछ जम्मू कश्मीर।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें