नए साल पर गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या हैं आज के रेट

नयी दिल्ली।  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को लगातार छठे दिन जारी रहा। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 19 पैसे और डीजल का 20 पैसे प्रति लीटर घट गया। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 68.65 रुपए और डीजल की 62.66 रुपये प्रति लीटर रह गयी। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में भाव क्रमशः 74.30 और 65.56 रुपये प्रति लीटर रह गए। कोलकाता में दोनों ईंधन के दाम क्रमशः 70.78 रुपए 64.42 रुपये प्रति लीटर रहे। चेन्नई में भाव क्रमशः 71.22 और 66.14 रुपए प्रति लीटर रहे गए। नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल क्रमशः 68.97 और 69.74 रुपये प्रति लीटर रह गया जबकि डीजल के दाम यहां क्रमशः 62.43 और 62.71 रुपये प्रति लीटर रहे।

Image result for पेट्रोल-डीजल की कीमतों
पिछले 73 दिनों में 13.79 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल
18 अक्टूबर से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 13.79 रुपये की गिरावट आई है। ध्यान रहे कि यह रकम पहले के दो महीनों (मध्य अगस्त से 18 अक्टूबर) के दौरान आई पेट्रोल की कीमतों में तेजी से ज्यादा है। वहीं, इन ढाई महीनों में डीजल 12.06 रुपये सस्ता हो चुका है।

Image result for पेट्रोल-डीजल की कीमतों

रेकॉर्ड महंगा हुआ था पेट्रोल
इससे पहले, 4 अक्टूबर को मुंबई में पेट्रोल 91.34 रुपये जबकि दिल्ली में 84 रुपये की रेकॉर्ड कीमतों पर पहुंच गया था। उस दिन डीजल भी मुंबई और दिल्ली में क्रमशः 80.10 रुपये और 75.45 रुपये प्रति लीटर बिका था। 16 अगस्त से 4 अक्टूबर के बीच पेट्रोल की कीमतों में 6.86 रुपये जबकि डीजल की कीमतों में 6.73 रुपये का इजाफा हुआ था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की और उसकी अपील पर तेल कंपनियों से भी 1-1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें