पीलीभीत : 94 गांव के सभी परीक्षा केंद्र यूपी बोर्ड की प्रस्तावित सूची से गायब, अभिभावकों की बढ़ी चिंता

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। यूपी बोर्ड ने 2024 की परीक्षाओं के लिए जिले से 10 परीक्षा केंद्र कम कर दिए गए हैं। 94वें गांव के सभी विद्यालयों के परीक्षा केंद्र सूची से बाहर है। मानक पूरे होने के बाद इन केंद्रों को प्रस्तावित सूची में शामिल नहीं किया गया। इसके चलते 94 गांव के दर्जनों गांवों की सैकड़ों छात्राएं 40 से 45 किलोमीटर दूर जाकर परीक्षा देने को विवश होंगी। इसको लेकर अभिभावकों में भारी रोष है और पूरे मामले की शिकायत सांसद और विधायक से की गई है।

जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10 परीक्षा केंद्र घटा दिए गए हैं। दूरदराज के इलाकों के केंद्र सभी संसाधन पूर्ण होने के बाद गलत तरीके से हटाए गए हैं। इसके चलते अभिभावकों को काफी सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। 94वें गांव के सपहा के पंडित जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व जोराजपुर के सेवाराम नत्थू लाल इंटर कॉलेज को पिछले कई वर्षों से परीक्षा केंद्र बनाया जाता रहा। इसके चलते स्टूडेंट एक दूसरे विद्यालय में जाकर परीक्षा देते थे और सिर्फ 8-10 किलोमीटर के अंतराल में भी आसानी से परीक्षा देते थे। लेकिन इस बार इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 40 से 45 किलोमीटर दूर जाकर परीक्षा देनी होगी। इसका सबसे बड़ा दुष्प्रभाव छात्राओं पर पड़ेगा।

इस इलाके के गांवों की छात्राओं को 40 से 45 किलोमीटर पूरनपुर जाकर पेपर देने में भारी असुविधा होगी। सर्दी के मौसम में यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है। इसको लेकर अभिभावकों में आक्रोश है और उन्होंने इस मामले की शिकायत सांसद वरुण गांधी और पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबू राम पासवान से करते हुए परीक्षा केंद्र बनवाने की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि अगर सपहा के पंडित जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनता है तो जोगराजपुर एवं मरकरी कांवेंट स्कूल गढ़वाखेड़ा के साथ छात्राएं भी यहां परीक्षा दे पाएंगे और उन्हें लंबी दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। जोगराजपुर में केंद्र बनने पर सपहा स्कूल के छात्रों को भी दूर नहीं जाना पड़ेगा।

सपहा और जोगराजपुर के स्कूलों ने वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा को केंद्र बनाने पर पुनर्विचार करने हेतु प्रत्यावेदन भेजा है। उधर, कढ़ैया कनपरा के ग्राम विकास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और भगवंतापुर के उच्चतर माध्यमिक स्कूल को भी परीक्षा केंद्र बनाने की मांग उठ रही है। इन स्कूलों के केंद्र भी इस बार प्रस्तावित सूची में शामिल नहीं हैं। इसको लेकर अभिभावकों में आक्रोश है।

बयान- गिरजेश कुमार चौधरी जिला विद्यालय निरीक्षक

परीक्षा केन्द्रों को लेकर आपत्तियां आने पर एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में विचार करके संस्तुति बोर्ड को भेजी जाएगी, उसके बाद विद्यार्थियों की समस्या का समाधान कराया जायेंगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें