पीलीभीत: चीनी मिल न चलने पर आक्रोशित गन्ना किसानों ने किया धरना

दैनिक भास्कर ब्यूरो

दियोरिया कलां-पीलीभीत। चीनी मिल का समय से न चलने के कारण बेनीपुर गन्ना कृषको ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद किसानों ने अनिश्चित कालीन धरने का ऐलान किया हैं। सर्दी की सीजन शुरू होते ही जनपद की सभी चीनी मिलो में गन्ना पिराई का कार्य शुरू हो गया है। बीसलपुर सहकारी चीनी मिल में दो माह गुजरने के बाद भी अभी तक शुरू नही हो सकी है। चीनी मिल शुरू न होने के कारण गन्ना कृषकों के खेतो मे खड़ी गन्ने की पेड़ी के कारण कृषकों को अगली फसल गेहू लाही आदि की समय से बुवाई न होने के कारण कृषकों को उचित फसल नहीं मिल पाती है। जिससे कृषको को चीनी मिल की हठधर्मिता के कारण आर्थिक हानि उठानी पड़ती है।

वहीं दूसरी तरफ समय से पेमेंट न मिलने के कृषको को भुखमरी की मार झेलनी पडती है। गन्ना किसानों की समस्या को लेकर बेनीपुर गन्ना कृषकों ने कई बार गन्ना अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन गन्ना विभाग द्वारा कोई ध्यान न देने पर गन्ना कृषको ने क्रय केन्द्र पर जमकर हंगामा काटते हुये प्रदर्शन कर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये है। गन्ना क्रय केंद्र का वहिष्कार कर दिया। धरने पर बैठने वालों मे रामप्रताप गंगवार, सुमित गंगवार, प्रेमप्रकाश, गंगा प्रकाश, ओमप्रकाश, जसकरन, भागीरथ, रमेशचंद्र, सत्यपाल, प्रमोद कुमार, रामासरे, देवेंद्र कुमार, छदम्मी लाल, अजय कुमार, सर्वेश कुमार, विपिन कुमार आदि शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें