पीलीभीत : एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर-दबोचा, दो गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर मेें एक किसान से लेखपाल ने विरासत की रिपोर्ट लगाने को लेकर रूपये की डिमांड कर दी, इसके बाद लगातार किसान को परेशान किया गया। किसान की शिकायत पर बरेली एंटी करप्शन ने लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ा हैं। एंटी करप्शन टीम ने किसान से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। कलीनगर तहसील में तैनात लेखपाल कामता प्रसाद द्वारा लगातार किसान से पैसे की डिमांड की जा रही थी। किसान ने इस मनमानी से परेशान होकर एंटी करप्शन के ऑफिस में पहुंचकर पूरे मामले की एंटी करप्शन टीम से की। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप के माध्यम से शुक्रवार को किस से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

थाना गजरौला में दर्ज किया गया मुकदमा

किसान से विरासत की रिपोर्ट लगवाने को आरोपी लेखपाल ने पांच हजार की रिश्वत की मांगी, जिससे परेशान होकर किसान ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। जिसके चलते शुक्रवार को तहसील के बाहर बैठकर लेखपाल ने किसान से 5000 रिश्वत ले रहा था और लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटी करप्शन की टीम के साथ कुछ सरकारी गवाह भी मौजूद थे। सरकारी गवाह की मौजूदगी में एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ा। लेखपाल को टीम अपने साथ गजरौला थाने ले गई और लेखपाल के विरोध मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें