पीलीभीत : बाबा साहब सिर्फ एक नाम ही नहीं, एक विचार धारा हैः जिलाधिकारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। बुधवार को परिनिर्वाण दिवस पर जिले भर में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई।बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की परिनिर्वाण दिवस पर जिलाधिकारी व कलेक्ट्रेट अधिकारी और कर्मचारियों ने चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये

अधिकारी और कर्मचारियों ने चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने गांधी सभागार में भारतीय संविधान के रचयिता और समाज सुधारक बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित किए।

जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय संविधान के रचयिता और समाज सुधारक डॉ. भीम राव अंबेडकर का 06 दिसंबर परिनिर्णाण दिवस है। पूरा राष्ट्र आज बाबा साहब की पुण्यतिथि मना रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन दलित वर्ग को समाज में समानता दिलाने के लिए संघर्ष में लगा दिया,

उनके विचारों ने लाखों लोगों को प्रेरित किया और उनका स्पष्ट कहना था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो, इस स्वतंत्रता से सामाजिक व्यवस्था को सुधारने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि समता मूलक समाज की स्थापना किये बिना राष्ट्र के विकास की कल्पना के बारें में सोच ही नहीं सकते है।

जिलाधिकारी ने बाबा साहब के मार्गदर्शन पर चलने को प्रेरित किया। उन्होंने ने कहा कि बाबा साहब को जानने के लिए उनके विचारों को पढ़ने की जरूरत है, बाबा साहब सिर्फ एक नाम ही नहीं, एक विचार धारा है। भारतीय संविधान के रचयिता और समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर की परिनिर्वाण दिवस पर अपर जिलाधिकारी रामसिंह गौतम, नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 सुनील कुमार सिंह व कलेक्ट्रेट अधिकारी और कर्मचारियों ने भी डॉव भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनको नमन किया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें