पीलीभीत : बीडीओ ने किसानों से की खेत में पराली न जलाने की अपील

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा में किसानों से खेत में पराली न जलाने की गाँव-गाँव में बीडीओ ने अपील की है। उन्होंने खेत में पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में भी किसानों को जानकारी दी। रविवार को खण्ड विकास अधिकारी अमित शुक्ला ने ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत फिरसा चुराह, बेहटी, बेहटा, नगरारता व नगरिया तिलागिरी समेत कई ग्राम पंचायतों में जाकर गाँव के किसानों से खेत में पराली न जलाने अपील की और किसानों को जागरूक किया।

बीडीओ ने कहा कि खेत में पराली जलाने से खेत की मिट्टी को तो नुकसान होता ही है, साथ ही पर्यावरण सबसे अधिक प्रभावित होता है। जिससे कई बीमारियां भी जन्म लेती है। उन्होंने सभी किसानों से खेत मे पराली न जलाने की अपील की, साथ ही कई ग्राम पंचायतों से पड़ोसी गौशाला को पराली भी भिजवाई। बीडीओ के साथ प्रभारी एडीओ आईएसबी पंकज शर्मा, एडीओ एग्रीकल्चर अनिल गौतम व ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं किसान भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें