पीलीभीत : रयागराज चिंतन शिविर में भाग लेने के बाद वापस पहुंचे भाकियू पदाधिकारी

पीलीभीत। प्रयागराज चिंतन शिविर में भाग लेने के बाद रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन में पहुंचे भाकियू कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने समाधान न होने पर उग्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को 18 वे दिन भी भारती किसान यूनियन अराजनैतिक का धरना प्रदर्शन जारी है। अंडरपासों की समस्या और किसानों पर दर्ज मुकदमें वापसी को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है।शनिवार को भाकियू के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कुछ लोगों को धरना प्रदर्शन में छोड़कर प्रयागराज चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए गए थे। मंगलवार को धरना प्रदर्शन में वापस आकर सामिल हो गए।

भाकियू जिला प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि चिंतन शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष से किसानों की समस्या के बारे में बताया गया है। उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान कराने को कहा है।समस्या का समाधान न होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह, जधवीर यादव, मोहनलाल, लाडले वर्मा, अरूण, सर्वेश, विनोद कुमार , मुनीम, रूपराम, कल्लू ,वलजीत सिंह, राजपाल सिंह, लवप्रीत, गुरबाज, सुखदेव सिंह, गुरलाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, अरविंद कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें