पीलीभीत : सर्राफा व्यापारी से हुई लूटपाट, पुलिस गिरफ्त में दो संदिग्ध

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। न्यूरिया में सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में दो संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक अपाचे गाड़ी भी थाने लाई गई है। सर्राफा व्यापारी दया शंकर पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ग्राम मानपुर थाना न्यूरिया की विथरा बस स्टैंड पर श्री बालाजी ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी की दुकान है। बीती रात दया शंकर दुकान बन्द करके घर मानपुर जा रहा था। हरकिसनापुर से मानपुर मोड़ पर पहुंचा तो सामने से दो लोग सफेद अपाचे मोटर साइकिल से आए और गले में टंगा बैग व एक बैग टंकी पर रखकर फरार हो गए।

दो लोगों के नामजद थाने में दी गई तहरीर

बता दें कि बैग लाखों रूपए के सोने चांदी के जेवरात और नगदी 38000 हज़ार रुपए के साथ डायरी, एक छोटा कांटा भी था। घटना के बाद थाने में सर्राफा व्यापारी लुटोरों को नहीं जानता था। लेकिन अगले दिन नामजद तहरीर आने पर मामला संदिग्ध हो गया है। तहरीर पर राजेंद्र पुत्र फखीरे लाल निवासी हाशिमपुर थाना न्यूरिया और नन्हे लाल पुत्र ना मालूम निवासी महेशपुर थाना न्यूरिया के विरुद्ध धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है। सफेद अपाचे मोटर साइकिल भी बरामद कर ली गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें