पीलीभीत : बरसात और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलें, मुआवजे के लिये किसानों का प्रदर्शन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। घुंघचाई आंधी के साथ ओलावृष्टि ने गेहूं सरसों की फसल को नष्ट कर दिया। बेमौसम लगातार हो रही बारिश से खराब हुई गेहूं सरसों की फसल ने किसान को झकझोर कर रख दिया। किसानों ने बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। घुंघचाई थाना क्षेत्र मे हुई बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि ने गेहूं व सरसों की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दी। गेंहू की फसल और सरसों खेतों में सड़ रही है। पूर्व मे हुई लगातार बारिश ने खड़ी गेहूं की फसल को गिरा दिया था। गिरी हुई गेहू की फसल पर ओलावृष्टि हो जाने से गेहूं व सरसों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है।

किसानों ने प्रदर्शन कर मांगा बर्बाद फसल का हर्जाना

ओलावृष्टि की चपेट में आये दर्जनों गांव में जितौरिया टांडा, लुकटिहाई टांडा, पन्नापुर सहित दर्जनों क्षेत्र किसानों की फसल को प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि ने पूरी तरह नष्ट कर किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। गेहू कि तैयार फसल को नष्ट होते देख किसान मायूस हैं। किसानों ने सरकार से ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। कृषकों में गोधनलाल कुशवाहा, इंद्रजीत भारती, भूपराम प्रजापति, रामोतार वर्मा, प्रेमपाल भारती, विजय वर्मा, सर्वेश राठौर, माखनलाल गौतम, हरिओम गौतम, निरंकार गिरी, जेतराम भारती, रमेश वर्मा, बृजपाल कुशवाहा, इंद्रपाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें