पीलीभीत : ग्राम प्रधान के जाति प्रमाण पत्र पर जांच करने पहुंचे DDO

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। मरौरी खास के ग्राम प्रधान की जाति पर सवालिया निशान लगाते हुए गाँव के ही कुछ लोगों ने शिकायत की थीं। बुधवार को कई अधिकारियों ने गांव मरौरी खास में पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है। अधिकारियों ने शिकायतकर्ता व ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान सहित तमाम ग्रामीणों के भी बयान दर्ज किए है। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मरौरी खास निवासी गुरुनाम सिंह व कुछ लोगों ने मौजूदा ग्राम प्रधान जंग बहादुर दिनकर की जाति बदलकर प्रधान बनने का आरोप लगाया है।

शिकायतकर्ता का कहना था कि अभी तक ग्राम प्रधान खुद को यादव जाति का बताते थे, मगर षड्यंत्र के तहत जाति बदल ली और प्रधानी का चुनाव भी जीत लिया। अगर प्रधान ने जाति बदलकर चुनाव लड़ा और जीता भी, आखिर तो फिर प्रधानी के चुनाव में जाति को लेकर विपक्ष ने इस पर आपत्ति क्यों नहीं की, यह भी एक सवाल बना हुआ है।

गाँव मरौरी खास पहुंचे अधिकारियों ने प्रधान के जाति प्रमाण पत्र की शुरू की जाँच

पूरे मामले में डीडीओ हवलदार सिंह और जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन वर्मा, तहसीलदार संजय यादव सहित कई अधिकारियों की सयुक्त टीम गाँव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुँचे और दोनों पक्षों को सुनकर बयान दर्ज किए। जांच टीम ने शिकायतकर्ता के साथ साथ प्रधान के भी बयान दर्ज किए साथ ही दोनों पक्षों की ओर से मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के भी बयान लिए। प्रधान के पक्ष में गाँव के सैकड़ों लोग स्कूल पहुंच गए और अधिकारियों के सामने प्रधान को गाँव का ही बताया और कहा कि जंगबहादुर करीब बीस साल से इसी गाँव में रहते है। ग्राम प्रधान जंग बहादुर का कहना है कि वह अनुसूचित जाति धोबी वर्ग से है, कुछ लोग बेवजह आरोप लगा रहें है। फिलहाल यही जाति प्रमाण पत्र का प्रकरण कोर्ट में भी विचाराधीन है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें