पीलीभीत: गन्ने का भुगतान न होने पर बजाज चीनी मिल के खिलाफ किया प्रदर्शन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। गन्ने का पेमेन्ट न देने के विरोध मे चौथे दिन शनिवार को भी किसानों ने क्रय केन्द्र पर हंगामा करते हुये जमकर प्रदर्शन किया। बजाज चीनी मिल का गन्ना क्रय केन्द्र हटाकर अन्य चीनी मिल से सम्बद्व करने की मांग की गई है।

नौगमिया गन्ना क्रय केन्द्र वर्षाे से बजाज चीनी मिल को गन्ना देता चला आ रहा है। इस गन्ना क्रय केंद्र पर लगभग आधा दर्जन ग्राम सम्बद्व है। लेकिन बजाज चीनी मिल पेमेन्ट के मामले लेट लतीफी दिखाते हुये अगली आने वाली आधी सीजन गुजरने के पश्चात ही पेमेन्ट देना शुरू करती है। कछुआ गति से पेमेन्ट कर पूरा सीजन पुराने पेमेन्ट में ही निकाल जाता है। इसके बावजूद किसान गन्ना इस चीनीमिल को डाल देते है।

गन्ना पेमेन्ट को लेकर किसानो ने समय.समय पर कई बार जिला प्रशासन को भी अवगत कराया। इधरए एक माह पूर्व तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार वारिश की वजह से किसानों की कमर टूट गयी है। किसान भुखमरी की कगार पर है। किसानों ने शासन प्रशासन को अवगत कराते हुये बजाज चीनी मिल से पेमेन्ट दिलाने की गुहार लगाई है। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ और नाराज किसानों ने बजाज चीनी मिल को गन्ना न देने का फैसला कर लिया है।

बजाज चीनी मिल के मोर्चा खोल दिया हैं। पुराना पेमेन्ट कराने व बजाज गन्ना क्रय केंद्र हटवाकर अन्य किसी चीनी मिल से सम्बद्व कराने को लेकर शनिवार को को भी हंगामा करते हुये प्रदर्शन किया। धरने में सुरेश पटेलए नरेश पटेलए दिगम्बर नेताजीए रामकृष्ण पटेलए जगदीश कुमारए गिरीशचन्द्रए रघुनन्दन प्रसादए परमेश्वरी दयालए अगनेलाल मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें