दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम ने कलेक्टेªट के ईवीएम-वेयरहाउस पहुंचकर ईवीएम-वीवीपैट की फर्स्ट लेविल परीक्षण प्रक्रिया को देखा और व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के दिशा निर्देश दिये है।
डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने निरीक्षण के दौरान एफएलसी ओके एवं नॉट ओके मशीनों को अलग अलग व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाना है।
इस दौरान उन्होंने डीएफएमडी, पेयजल व्यवस्था, सीसीटीवी, साफ सफाई व्यवस्था, शौचालय व सुरक्षा व्यवस्थाऐं देखी जो ठीक पाई गई है। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये कि बिना हस्ताक्षर के किसी को अन्दर प्रवेश न दिया जाये। सुरक्षा कर्मियों के रजिस्टर को भी देखा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) रामसिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी, उदय नरायन अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X