पीलीभीत : डीपीआरओ ने ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण कर रोका सफाई कर्मचारियों का वेतन

[ निरीक्षण के दौरान ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी को कई सफाई कर्मचारी नदारत मिले, कार्रवाई में वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। विकासखंड मरौरी व अमरिया की ग्राम पंचायत में जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत धनकुना चेहलोरा में सफाई कर्मचारी नत्थू लाल गायब रहा।

डीपीआरओ ने सफाई कर्मचारी नत्थू लाल का वेतन रोकते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत अमरिया को जांच आख्या देने को निर्देशित किया है। राजस्व गांव चहलोरा में निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी नईमुल हसन भी निरीक्षण के दौरान गायब पाया गया, इसके साथ ही राजस्व गांव में काफी गंदगी पाई गई। इसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने कार्रवाई करते हुए नवंबर माह का वेतन रोकने की कार्रवाई की है।

विकासखंड मरौरी की ग्राम पंचायत पिपरिया अंगरू में सफाई कर्मचारी चंद्रपाल और आशा कुमारी भी गायब मिले, दोनों कर्मचारियों के खिलाफ वेतन रोकने की कार्रवाई के साथ सहायक विकास अधिकारी पंचायत मेहरबान सिंह राणा को जांच आख्या भेजने के लिए निर्देशित किया गया है। राजस्व गांव रूरा रामनगर में निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी सत्यदेव और राधेश्याम वर्मा मोबाइल पर वीडियो देखते पाए गए।

राजस्व गांव में कूड़े कचरे के ढेर मिलने से नाराज डीपीआरओ ने दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। राजस्व गांव दियूनी केशरपुर में जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार के औचक निरीक्षण में सफाई कर्मचारी शंकर लाल और कमलापति उपस्थित मिले। लेकिन गांव में साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक न होने पर सफाई कार्य के फोटो ग्राफी कर अभिलेख तलब किए गए हैं।

राजस्व गांव दहेगला में निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी रवि कुमार गायब मिले और गांव वालों के अनुसार सफाई कर्मचारी रोस्टर के हिसाब से काम नहीं करते है। सफाई कर्मचारी रवि कुमार के स्पष्टीकरण के साथ ही अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें