पीलीभीत : औषधि निरीक्षक की कार्रवाई से मची खलबली

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। औषधि निरीक्षक की छापेमारी से मेडिकल संचालकों में खलबली मची रही। करीब आधा दर्जन मेडिकलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सहायक आयुक्त औषधि को भेजी गई है। औषधि निरीक्षक नेहा वैश ने पूरनपुर में खान मेडिकल स्टोर, शर्मा मेडिकल स्टोर, शिवांग मेडिकल स्टोर, दयाल मेडिकल स्टोर, संधू मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण कर भेजी मेडिकल की रिपोर्ट

औषधि निरीक्षक ने दवा स्टोर, खरीद व बिक्री बिल आदि देखे। मेडिकल स्टोर की जाँच के दौरान अभिलेखों में पाई गई खामियों की आख्या सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली को भेजी गई है। निरीक्षण में मेडिकलों से मौके पर 5 दवाओं के नमूने जांच एवं विश्लेषन को लेकर राजकीय प्रयोगशाला भेजे जा गए है। जाँच के दौरान समीक्षा मेडिकल स्टोर व जनता मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया तो मेडिकल बन्द मिले। डीआई नेहा वैश ने बताया कि बंद मेडिकल संचालकों को कारण बताओ नोटिस देकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें