पीलीभीत: विद्युत कर्मचारियों ने सामूहिक कार्य बहिष्कार के बाद दिया धरना

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। विद्युत कर्मचारियों ने सामूहिक कार्य बहिष्कार के बाद धरना प्रदर्शन किया। संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में विद्युत कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया हैं।

अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्यालय पर संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर विद्युत कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। अमेंडमेंट बिल का विरोध, शीर्ष प्रबंधन की अलोकतांत्रिक नकारात्मक उत्पीड़न स्वेच्छाचारी एवं धनात्मक रवैया के विरोध में, बिजली निगमों का एकीकरण कराने पुरानी पेंशन की बहाली। तेलंगाना की तरह संविदा को रेगुलर करने। विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों की एलएलबी 10 की सुविधा यथावत रहने। वेतन विसंगतियों को दूर कराने के अलावा समस्याओं के निस्तारण को अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार घोषित किया है।

विद्युत कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालने बात कही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिशासी अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी आशीष कौशल, जहांगीर आलम, धीरज, नारायण लाल कश्यप, राजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, धनीराम, जाहिद अली, जावेद, संजीत, नीरज, ओमकार, मोहन वर्मा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन