पीलीभीत : अंतिम नोटिस की 15 को खत्म होगी मियाद, अवैध कॉलोनियों पर शुरू कार्रवाई की तैयारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जिले भर में अवैध कॉलोनी के फैले मकड़ जाल को चिन्हित करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने अंतिम नोटिस जारी किया था। अंतिम नोटिस की मियाद 15 सितंबर को खत्म हो रही है और इसके बाद अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की तैयारी है। विगत 21 अगस्त को सिटी मजिस्ट्रेट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनीयों को नोटिस देकर अंतिम मौका दिया था। इसके बाद समय सीमा समाप्त होने को है और नोटिस के जवाब में कोई भी प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किए गए। सैकड़ों हेक्टर पर अवैध तरीके से कॉलोनी काटकर करोड़ों रुपए का राजस्व चोरी किया गया। विनियमित क्षेत्र से पूर्व में भी अवैध कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन कुछ समय हड़कंप बचने के बाद मामला ठंडा बस्ती में चला गया।

सिटी मजिस्ट्रेट ने 21 अगस्त को जारी किए थे नोटिस

तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट डॉ राजेश कुमार का तबादला होने के बाद पीसीएस अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कार्यभार संभाला और करीब 29 लोगों को नोटिस देकर जवाब दाखिल करने को कहा। अंतिम नोटिस की मियाद 15 सितंबर को पूरी हो रही है और अभी तक कोई भी जवाब दाखिल नहीं किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से अहमद अली, राकेश, लेखराज, छत्रपाल, उदय प्रताप सिंह, रामेश्वरी, निर्विकार सिंह, नारायण लाल, गुरबीर छाबड़ा, शाहिद नूर, सुखलाल, चित्र प्रीत, तोताराम उषा देवी आदि को शामिल है।

इंसेट बयान -सुनील कुमार सिंह

अवैध कॉलोनियों के मामले में अंतिम नोटिस जारी किये गये थे, 15 सितंबर को समय पूरा हो रहा है और उसके बाद जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें