पीलीभीत : धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ दर्ज FIR

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। नगर केएक बारात घर में भजन कीर्तन के नाम पर धर्म परिवर्तन किए जाने के मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत चार अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार धार्मिक कार्यक्रम की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था। जिसे पुलिस ने रुकवा दिया और संचालक को हिरासत में ले लिया गया है। बीसलपुर नगर के रामपुरा रोड स्थित एक बारात घर में पिछले दो दिनों से भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था। मंगलवार को हिंदू महासभा के प्रशांत त्रिवेदी व प्रसून तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की उक्त कार्यक्रम के नाम पर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है।

कोतवाली में हिन्दूवादी संगठनों ने तहरीर देकर दर्ज कराया मामला

आरोप लगाया कि उक्त कार्यक्रम आयोजन की अनुमति भी नहीं ली गई है। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम के साथ बारात घर पहुँची और भजन कीर्तन के कार्यक्रम को रुकवा दिया। पुलिस ने संचालक से कार्यक्रम आयोजन की अनुमति दिखाने को कहा तो उपजिलाधिकारी से अनुमति का पत्र विगत 17 व 18 सितंबर का पाया गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए संचालक को हिरासत में ले लिया है।

थाने में मौजूद हिन्दूवादी संगठन के लोग

मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बीसलपुर के मोहल्ला दुबे निवासी प्रशांत त्रिवेदी पुत्र करुणा शंकर द्विवेदी ने कोतवाली पुलिस को पूरे मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पाँच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें