पीलीभीत: प्रथम चरण के चुनाव प्रचार पर लगा ब्रेक, आज रवाना होगी पोलिंग पार्टियां 

पीलीभीत। बुधवार को प्रथम चरण के मतदान को तैयारी पूरी कर ली गई और देर शाम चुनावी प्रचार प्रसार पर पूरी तरह से विराम लग गया है। 

लोकसभा क्षेत्र 26 में 19 अप्रैल को पांच विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है। 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है और जनपद के 1461062 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान करने के लिए जनपद में 958 मतदान केंद्र और 1521 मतदेय स्थल स्थापित किए गए हैं।

चारों विधानसभाओं में 10-10 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र का रूप दिया गया है और इनमें से दो दो मतदेय स्थलों को पिंक बूथ बनाए गए हैं। चुनावी तैयारी का जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने मंडी स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर निर्देशित किया हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से अपर जिला निर्वाचन अधिकारी पूनिया, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया आदि मौजूद रहे।

इंसेट

पोस्टल बैलेट से 788 मतदाताओं ने डाले वोट

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता और दिव्यांग श्रेणी के लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। पोस्टल बैलेट के लिए जिले भर में 21 पोलिंग पार्टियों बनाई गई थी और डोर टू डोर पहुंचने पर 788 मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में मताधिकार प्रयोग किया है। इसी क्रम में 10 से 15 अप्रैल के बीच 3588 कर्मचारियों ने अपने मतों का प्रयोग किया है। 

इंसेट 

1461062 मतदाताओं को पर्ची वितरण 

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप जिले भर में बूथ लेवल अधिकारियों ने मतदाता पर्ची वितरण करने में भारी सफलता हासिल की है। 1461062 मतदाताओं के घर पर्ची वितरण के दौरान मतदान के लिए सत्यापन किया गया और जागरूक करने को अभियान चलाए गए।

इंसेट 

11229 वोटर नहीं कर सकेंगे मतदान 

जनपद स्तर पर ऐसे मतदाताओं को भी चिन्हित किया गया है जो मतदान करने से वंचित रह सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के दिशा निर्देशन में बूथ वार तैयार की गई सूची में 11229 मतदाता व्यावसायिक कर्म के चलते जिले से बाहर हैं और उनका सत्यापन कर लिया गया है। 

इंसेट 

जिले में 25000 दिव्यांग मतदाता 

प्रथम चरण के चुनाव में दिव्यांगों का भी मतदान में अहम योगदान रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशन में दिव्यांगों को सूचीबद्ध किया गया है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद से 25000 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान में उनको किसी प्रकार की सुविधा न हो इसके लिए मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर और रैम्प की व्यवस्था कराई गई है। 

इंसेट

निर्वाचन कार्यालय पर 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम 

प्रथम चरण के चुनाव पूरी तरह से संपन्न होने तक जिला निर्वाचन कार्यालय पर 24 घंटे के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने की दशा में फोन नंबर 05882- 2994 48 एवं 29907 पर शिकायत की जा सकती है।

इंसेट 

सुरक्षा को 27 कंपनी सीएपीएफ और पीएसी की टीमें तैनात

लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा इंतजाम किया गया है। मतदान के दौरान पुलिस बल के साथ सीएपीएफ की 27 कंपनी और एक प्लाटून व पीएसी कंपनी लगाई गई है। जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्र में 36 एफएसटी और 54 एसएसटी टीम में तैनात रहेगी। इसके साथ ही भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।

इंसेट 

जनपद में 51 मतदेय स्थल व 261 बूथ क्रिटिकल 

लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच जिले भर में 51 मतदेय स्थलों को वनरेवल व 261 बूथ को क्रिटिक्स घोषित किया गया है। 762 बूथों पर वेब कास्टिंग की तैयारी की गई है और 60 पर डिजिटल वीडियो ग्राफी की व्यवस्था रहेगी। 

इंसेट 

जनपद में 14 जोनल और 102 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी 

मतदान को शांति व्यवस्था के साथ संपन्न कराए जाने के लिए जनपद में 14 जोनल और 102 सेक्टर मजिस्ट्रेट को निगरानी के लिए लगाया गया है। विधानसभा स्तर पर एक-एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अधिकारी नामित किए गए हैं। 

इंसेट 

ईवीएम की समस्या का होगा तत्काल निराकरण

मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में कमी होने पर तत्काल निदान किया जाएगा, इसके लिए हर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक मास्टर ट्रेनर की व्यवस्था कराई गई है। इसके साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान स्थल पर दो-दो ईवीएम मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने मतदाताओं से मताधिकार प्रयोग करने की।अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें