पीलीभीत : 30 नवंबर को डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे बाढ़ पीड़ित

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में 52 दिन बीत जाने के बाद भी बाढ़ पीडितों की मांगे पूरी नही हो सकी। इससे नाराज बाढ़ पीड़ितों ने 30 नवंबर को डीएम कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। तहसील पूरनपुर क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा, राहुल नगर मजदूर बस्ती, खिरकिया बरगदिया सहित शारदा नदी से सटे गांवों के लोग मांगों को लेकर फुटवाल मैदान पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रवीण सरकार, संरक्षक देवाशीष राय व ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू ने संयुक्त एक बयान जारी करते हुए कहा कि मांगो को लेकर चल रही भूख हड़ताल 51 वें जारी रही। आरोप है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका।

52 दिन बाद भी नहीं हुआ समाधान, उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार

भाजपा सरकार व शासन प्रशासन के तरफ से क्षेत्र को बचाने के लिए ठोस प्रयास नहीं किये गए। गुहार लगाने के बावजूद भी मात्र आश्वासन दिया जा रहा है। भूख हड़ताल के बाद धैर्य का बांध टूट रहा है। इससे नाराज बाढ़ पीड़ितों ने सोमवार को एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। तीन मांगों के साथ विस्थापित पुनर्वासित परिवारों की जमीन पर मालिकाना हक व बांग्ला भाषियों के जाति की मान्यता दिलाने की मांग को लेकर आगामी 30 नवंबर को जिला मुख्यालय का घेराव करते हुए ज्ञापन देने का निर्णय लेकर रणनीति बनाई। बैठक में कहा गया कि इस प्रदर्शन की तैयारी में तीन नवंबर को जनपद के चारों तहसीलों में मांग पत्र दिया जाएगा।

गांव-गांव में प्रचार अभियान चलाया जाएगा। बैठक में 30 नवंबर को हजारों की तादाद में पीलीभीत मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव सफल बनाए जाने पर चर्चा की गई। इस दौरान मास्टर रविंद्रनाथ शंकर धाड़ा, गोविंद सरदार, सुजीत सरकार, विश्वनाथ मंडल, अनुजीत मजूमदार, निताई वैग, गोविंद सरकार, मनोज सरकार, सूरज बबली, तपस मजूमदार, बिशु मिस्त्री आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें