पीलीभीत : पूरनपुर ब्लॉक में 58 योजनाओं का शिलान्यास

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत व प्रधानों के साथ हुई बैठक क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। विकास खण्ड पूरनपुर में कराये गए कार्यों का रितुराज पासवान ने शिलान्यास किया गया। जिसके अंतर्गत सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान मौजूद रहे। जिसमें गत वर्ष में किए गए कार्य पर चर्चा की गई और पंचम राज्य वित्त/15वां वित्त योजना के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा एवं 2023-24 की वार्षिक कार्य योजना पर विचार किया गया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छ शौचालय निर्माण की समीक्षा की गई और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, एनआरएलएम कि योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अधिकारी, प्रमुख क्षेत्र पंचायत कमलेश्वरी देवी, के साथ ही ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित ने किए गए कार्यों को विस्तार से चर्चा की। एक सप्ताह के अंदर एजेंडा ना भेजने वाले सचिवों का 1 महीने का वेतन काटने को भी कहा। 2022 व 23 मई 58 विकास कारों का लगभग 4 करोड़ रुपए का शिलान्यास किया गया। बरखेड़ा विधायक प्रतिनिधि मिलाप सिंह, ऋतुराज पासवान, विकास खंड अधिकारी सर्वेश कुमार, आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें