पीलीभीत : तालाब में नहाते समय चार छात्रों की हुई डूबकर मौत, इलाके में मचा हंगामा

कानपुर। शनिवार को नर्वल तहसील में बने तालाब में स्कूल से नहाने गए पांच बच्चे डूब गए। एक को गांव वालों ने बाहर निकाला। जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसका इलाज जारी है। जबकि चार की मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची। कड़ी मशक्कत से चारों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकालकर सीएचसी सरसौल भेजा। हालत नाजुक होने पर कांशीराम ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। सभी नहाते समय बीच में चले गए नर्वल तहसील के सेमरझाल के रहने वाले पांच बच्चे शैलेंद्र सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं।

स्कूल में हाफ डे होने पर नहाने गए थे बच्चे, शोर सुनकर गांव वाले दौड़े, एक का इलाज जारी।

स्कूल में हॉफ डे वक्त पांचों लोग आदर्श तालाब नहाने के लिए चले गए। इस बीच वो नहाते समय बीच में आए। जहां पर गहराई थी। एक छात्र जो किनारे था। वो बच गया।जबकि चार छात्र नहाते समय काफी बीच में आ चुके थे। वो चिल्लाने लगे। जब तक गांव वाले आते वो डूब गए। पुलिस को सूचना दी गई। कई गांव वालों ने पुलिस के साथ मिलकर सभी को बाहर निकाला। अस्पताल लेकर गए। यहां पर डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत नाजुक होने पर उसे कांशीराम अस्पताल रेफर कर दिया गया।मरने वाले सक्षम (15) पिता सरोज कुरील कक्षा 10 और अभय सविता (15) पुत्र प्रेमनारायण सविता कक्षा 10 का छात्र है। कृष्णा (13) पिता उमेश चंद्र कक्षा छह का और दिव्यांश अवस्थी (12) पिता कल्लू अवस्थी कक्षा 7 का छात्र है।

परिजनों ने किया हंगामा

आरोप है कि तालाब में जब चाहे, कोई भी आ सकता है। किसी पर कोई रोक नहीं लगाई गई हैं। अगर बच्चों के नहाने पर रोक होती है तो आज वो जिंदा होते। जबकि नर्वल थाने के सामने ही तालाब बना है। पुलिस ने कोई पाबंदी नहीं लगाई है। बता दें ये तालाब अमृत योजना के तहत बना था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें