पीलीभीत : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर आधा दर्जन युवकों से लाखों की ठगी, कार्रवाई की मांग

[ ठगी के शिकार युवक ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

पूरनपुर-पीलीभीत। आधा दर्जन युवकों को को विदेश भेज कर रोजगार दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली गई। युवकों को विदेश में भेजकर जंगलों में छोड़ दिया गया। बमुश्किल विदेश से घर पहुंचे युवकों ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कजाखेड़ा निवासी राजीव सिंह, आशाराम, दिनेश, सोमवती व सबलपुर निवासी राजकुमार, खीरी नौवरामद निवासी रवि कुमार आदि ने शनिवार को  कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि कजाखेड़ा निवासी अवधेश कुमार और उसके भाई ने मलेसिया में अच्छा रोजगार दिलाने की बात कहकर एक युवकों से दो लाख रुपये लिए थे।

इस दौरान अवधेश ने जयपुर से बिना बीजा के थाइलैंड भेजकर कहा कि मलेसिया का वर्कबीजा मिल जाएगा, युवकों को जंगल के रास्ते मलेसिया पहुंचा दिया और जंगल में ही छोड़ दिया। मोबाइल फोन भी बंद कर लिए, पासपोर्ट भी अपने पास जमा कर लिए। जंगल में मलेसिया पुलिस ने युवकों को पकड़कर जेल में बंद कर दिया, तीन दिन तक जेल में बंद रहना पड़ा।

उसके बाद युवक किसी तरह से एक लाख रुपए और खर्चे कर अपने घर पहुंचे है। पीड़ित युवकों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें