पीलीभीत : बिलसंडा में खुलेआम हरे भरे-पेड़ों पर चल रही दबंगों की आरी, मौन हुुए अधिकारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। बगैर परमिट लकड़कट्टों ने आम व शीशम के कई हरे भरे पेड़ों को काटकर ठिकाने लगा दिया। अवैध कटान होने की शिकायत पर वन विभाग में हड़कंप मचा। उच्चाधिकारियों से शिकायतों के बाद आनन फानन में गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने अवैध कटान को पकड़ लिया, अब वन विभाग की टीम कार्रवाई करने की बात कह रही है। लकड़ी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि रोजाना किसी न किसी गाँव में हरे भरे पेड़ों को काटकर ठिकाने लगाया जा रहा है। जबकि जिम्मेदार लोग सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने बैठे है, सवाल यह भी कि आखिर यहाँ पर हरे भरे पेड़ों का हर रोज अवैध कटान किसकी सह पर किया जा रहा है। लकड़ी माफियाओं का लंबे समय से अवैध कटान का काम जोरों पर चल रहा है।

आखिर इन लकड़ी माफियाओं पर किसका संरक्षण है, जिसके कारण अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है, पेड़ो को काटकर माफिया ठिकाने लगा रहे हैं। थाना क्षेत्र के गाँव भूड़ा कस्टूआ में मंगलवार को हरे भरे पेड़ों का अवैध कटान किया जा रहा था। गाँव के लोगों ने अवैध कटान की सूचना वन विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके पर लकड़ी भरी ट्राली को पकड़ लिया। लकड़ी किसकी है यह पता नहीं चला सका, वन विभाग की टीम जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कह रही है। मौके पर गाँव पहुँचे वनकर्मी वसीम ने बताया है कि अवैध कटान की शिकायत मिली थीं, मौके पर लकड़ी भरी ट्राली मिली है, जिसमें नीम और शीशम की लकड़ी भरी हुई है।

सामाजिक वानिकी पीलीभीत संजीव कुमार डीएफओ का बयान

अवैध कटान की शिकायत मिली है, वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया और जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें