पीलीभीत : श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने टीम के साथ दुकानों पर की छापेमारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर शासन के आदेश पर जिले में चलाए जा रहे बचपन बचाओ अभियान के अंर्तगत जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने छापेमारी कर दी। इसके बाद हड़कम्प मचा रहा। बुधवार को पूरनपुर नगर के मुख्य बाजार की दुकानों पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रियंका वर्मा ने छापेमारी करते हुए दो बच्चों को बाल श्रम करते हुए पकड़ लिया। विभागीय कार्रवाई से बाल श्रम कराने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। बाल श्रम कराने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं।

बाल श्रामिक मिलने पर दुकानदारों को थमाया नोटिस

पूरनपुर नगर में श्रम विभाग ने बुधवार को छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम ने दो प्रतिष्ठानों पर काम रहे बाल श्रमिकों को पकड़ा। छापामार कार्रवाई की सूचना मिलते ही आनन-फानन में दुकानदारों ने काम करने वाले नाबालिग श्रमिकों को भगा दिया। कई दुकानदार प्रतिष्ठान बंद कर भाग निकले। होटल, ढाबों, शराब की दुकानों, परचूनी की दुकान व कपड़ों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। अचानक कार्रवाई होते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बाल श्रम कराने वाले दुकानदारों को नोटिस देकर चेतावनी दी गई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें