पीलीभीत : खुदाई में निकली भगवान विष्णु की मूर्ति, ग्रामीणों ने शुरू किया पूजा-पाठ

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में धर्मशाला के पास में पानी टंकी की खुदाई में भगवान विष्णु की मूर्ति निकलने से ग्रामीणों ने मंदिर बनवाने की मांग शुरू की है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव चार्ट फिरोजपुर धर्मशाला के पास में पानी की टंकी निर्माण को लेकर खुदाई की गई थी। मंगलवार समय लगभग 8ः00 बजे मिट्टी में बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान मिट्टी में दबी हुई भगवान विष्णु की मूर्ति निकली।

जानकारी लगते ही ग्रामीणों की काफी भीड़ मौके पर पहुंच गई, मूर्ति की साफ-सफाई कर लोगों ने उसी स्थान पर मूर्ति रखकर पूजा अर्चना शुरू कर दी। जानकारी लगने के बाद आसपास के गांव के लोग भी मूर्ति को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पानी टंकी खुदाई कार्य को रुकवा दिया और जिस स्थान पर भगवान विष्णु की मूर्ति निकली है वहां पर मंदिर बनवाने की मांग की जा रही है।

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव का स्वागत

रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया कि रोटेरियन सोनू छीना के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा का पूरनपुर में आगमन हुआ। जिसमें क्लब के सदस्यों के द्वारा गुरु नानक इलेक्ट्रॉनिक स्टेशन रोड पर फूलमालाओं के साथ राष्ट्रीय सचिव का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।

पूरनपुर के गांव चांट फिरोजपुर का मामला

बता दें कि क्लब के सदस्यों ने फूल माला पहना कर राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष कौशलेंद्र भदोरिया, सोनू छीना, शेखर सिंह, पलविंदर सिंह, विक्रमजीत सिंह, राहुल जायसवाल, डॉ मनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें