पीलीभीत : दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता की पिटाई, थाने जा पहुंचा मामला

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर, पीलीभीत। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को प्रताड़ित करते हुए मारपीट की। महिला के पिता ने पुलिस से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग की है। थाना हजारा क्षेत्र के गांव राहुल नगर मजदूर बस्ती ( चंदिया हजारा) के रहने वाले फूल मोहम्मद पुत्र साकिर अली ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पुत्री अफसाना की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हसनैन का पुत्र इबने अली निवासी मुझा खुर्द के साथ अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर किया था।

अफसाना की एक दो वर्ष की पुत्री भी है। अफसाना के ससुर इबने अली व पति हसनैन खां, नदोई वसीम, नन्दन फिराज बानो आए दिन ताना भरते हुए दहेज के रूप में बाइक व 50000 हजार की नगदी मांग करते हुए घरेलू हिंसा में पीटते हैं, कई बार गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया। दो माह पहले महिला के ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा मारपीट कर उसकी बच्ची को छीन कर घर से निकाल दिया। तब से महिला अपने मायके में रह रही है। पीड़ित महिला के पिता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें