पीलीभीत : विधायक का गोपनीय पत्र वायरल, बोले- उपरोक्त अधिकारी को बिना अनुमति न किया जाये स्थानांतरण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। डिवीजन पूरनपुर के चर्चित एसडीओ के खिलाफ विभागीय जांच के बीच भाजपा विधायक का एक पत्र चर्चा का विषय बन गया है। यह पत्र विधायक ने पिछले वर्ष एसडीओ को ईमानदार बताकर विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी को लिखा था। करीब पांच माह के बाद भाजपा विधायक का पत्र वायरल हो जाने के बाद विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी भी संदेह के घेरे में हैं और पत्र को लेकर तमाम तरह की बातें भी होने लगी हैं।

पूरनपुर के विद्युत डिवीजन पर तैनात एसडीओ प्रवीण कनौजिया की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर एसडीओ का महिमा मंडन पहले ही हो चुका है। अब विभागीय जांच के दौरान विद्युत एसडीओ के पक्ष में लिखा गया भाजपा विधायक का पत्र वायरल हो जाने से खलबली मची हुई है। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने इस चर्चित पत्र को 05 मई 2022 में मुख्य अभियंता विद्युत मध्यांचल वितरण बरेली को लिखा था। बाबूराम पासवान ने पत्र में विद्युत एसडीओ प्रवीण सिंह कनौजिया को बिना भेदभाव किए विद्युत कार्य करना बताया था। इसके साथ ही बिजली विभाग पूरनपुर में दलाल प्रवृत्ति के लोगों को एसडीओ से दिक्कत होने की बात भी लिखी थी। उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्य अभियंता विद्युत मध्यांचल विद्युत वितरण बरेली को अवगत कराया था कि उपखंड अधिकारी पूरनपुर का तबादला करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।

विद्युत डिवीजन पूरनपुर में एसडीओ के खिलाफ चल रही विभागीय जांच के बीच वायरल हुआ भाजपा विधायक का पत्र

इसके बाद भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी का मनोबल बढ़ाने एवं विद्युत एसडीओ प्रवीण सिंह कनौजिया की फर्जी शिकायतों को नजर अंदाज करने की बात लिखी थी। विधायक ने पत्र के आखिरी पैरा में लिखा कि उपरोक्त अधिकारी का स्थानांतरण बिना उनकी अनुमति से ना किया जाए। हालांकि यह पत्र पांच महापूर्व का है और पिछले कुछ दिनों से लगातार विद्युत एसडीओ प्रवीण सिंह कनौजिया गंभीर आरोपी से घिरे हुए हैं। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की विभागीय जांच शुरू हो चुकी है। इस बीच भाजपा विधायक का गोपनीय पत्र वायरल होने के बाद विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का दोहरा चरित्र भी सामने आया है।

बयान – बाबूराम पासवान, विधायक भाजपा

बहुल पहले यह पत्र कोई लिखाकर ले गया था, मुझे सही से याद भी नहीं। अब स्थिति बदल गई है, मैं तो हमेशा से जनता के साथ खड़ा हूं। कोई मुझे आकर बताये तो भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कराऊंगा।

विद्युत एसडीओ पर इन मामलों में चल रही जांच

विद्युत एसडीओ प्रवीण सिंह कनौजिया पर आरोपों की झड़ी लगी हुई है। कुछ माह पूर्व सबसे पहले डिवीजन कार्यालय में एक कृषक से अस्सी हजार लेकर मोटर कनेक्शन न देने का मामला उजागर हुआ था। उसे मामले में विद्युत विभाग की काफी फजीहत हुई और जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने फटकार भी लगाई थी। लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया। इसके बाद विद्युत लाइन हटाने से लेकर बिजली के बिलों में छेड़छाड़ के गंभीर आरोप भी लगे हैं।

विद्युत डिवीजन से लाखों रुपए की मशीने चोरी

पूरनपुर विद्युत उपकेन्द्र से मशीन और लोहा चोरी का मामला थाने तक पहुंचाने के बाद ठंडे बस्ते में चला गया। तत्कालीन जेई उमेश कुमार ने विद्युत विभाग से कई लाख रुपए की मशीन और लोहा चोरी करने पर विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ थाने में तहरी दी थी। इसके बाद उनका न्यूरिया तबादला हो गया और मामला तहरीर तक सीमित रहा। करीब पांच लाख रूपये की विद्युत मशीन व लोहा चोरी का मामला भी दबाया गया।

आसाम हाईवे पर बिजली लाइन शिफ्टिंग का मामला

विद्युत उपकेंद्र शेरपुरकलां क्षेत्र में आसाम हाईवे से कॉलोनाइजरों से अवैध धन वसूली की चर्चाओं के बीच मामला काफी उछाला गया। इसके बाद विद्युत एसडीओ के खिलाफ जांच शुरू हुई और जिले से अधिशासी अभियंता सुधीर भारती के अलावा लेखाकार बरेली विभोर मित्तल जांच करने पहुंचे थे। हालांकि मामला अभी भी जांच फाइलों में दबा हुआ है।

बिजली बिलों में राजस्व चोरी का प्रकरण

विद्युत एसडीओ प्रवीण सिंह कनौजिया पर बिजली बिलों में विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाने का भी आरोप लग चुका है। उनके खिलाफ बिजली बिलों में हेरा फेरी करने के आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरस की गईं। एक व्यापारी नेता का कई लाख रुपए का बिल मात्र कुछ हजार रुपए में निपटने का मामला भी चर्चा में रहा। हालांकि एसडीओ विद्युत पर गंभीर आरोप लगने के बाद भ्रष्टाचार की जांच चल रही है।

संविदा कर्मचारियों से दबाव बनाकर लिए जा रहे शपथ पत्र

गंभीर आरोपों से घिरे विद्युत एसडीओ प्रवीण सिंह कनौजिया खुद के बचाव में भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। कॉलोनाइजर से मिलकर आर्थिक सौदेबाजी के आरोपों से उभरने के लिए उपखंड अधिकारी संविदा कर्मचारियों पर दबाव बनाकर शपथ पत्र लेकर मामले को रफा-दफा करने में प्रयासरत हैं। इस मामले में भी अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र शेरपुर कलां को संबोधित एक पत्र वायरल हुआ है। इस पत्र में संविदा कर्मचारियों से विद्युत लाइन शिफ्ट करने की जानकारी मांगी गई है। कर्मचारियों ने हाथ खड़े करते हुए अवर अभियंता को सफाई देकर कहा है कि बिजली पोल के बारे में किसी स्टाफ को जानकारी नहीं है। पत्र में संतोष कुमार, सिकंदर, शादाब अली, जाबिर खान, जाहिद अली और जमील हुसैन के हस्ताक्षर भी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें