पीलीभीत : अवैध संचरण की रोकथाम को लेकर जिले में पहुंचा सचल दल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। मण्डी शुल्क की चोरी को रोकने के लिए मण्डायुक्त ने सचल दल का गठन किया है। जिले में पहुंचे सचल दल ने अवैध संचरण की रोकथाम को विशेष अभियान चलाया। जनपद में टीम पहुंचने से खलबली मची रही। मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने गैर बासमती चावल व अधिसूचित कृषि जिंसों के मंडी क्षेत्रों में हो रहे अवैध संचरण की रोकथाम एवं मंडी शुल्क व विकास सेस के अपवंचन पर रोक लगाने के लिए मंडल स्तरीय सचल दल का गठन किया है। मंडल स्तरीय सचल दल में अवधेश कुमार सहायक कृषि विपणन अधिकारी बरेली मंडल की अध्यक्षता में सचल दल का गठन किया गया।

वहीं दल मुख्य रूप से गैर बासमती चावल के निर्यात पर रोक व मंडी शुल्क में वृद्धि करने के लिए कार्य कर रहा है। मंडल स्तरीय सचल दल ने पीलीभीत मंडी व पूरनपुर मंडी में खाद्यान्न व फल सब्जी की आवक और निकासी की जानकारी ली। कृषि जींस से संबंधित वाहनों का निरीक्षण किया। मंडल स्तरीय सचल दल की टीम में मंडलीय कार्यालय में कार्यरत सहायक कृषि विपणन निरीक्षक रवि दत्त शुक्ला, मंडी से कृषि विपणन निरीक्षक व संमिति के कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें