पीलीभीत : नगर पालिका अध्यक्ष ने गिनाई 100 दिन की उपलब्धियां, विकास कार्यों में मारी सेंचुरी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। नगर पालिका परिषद पूरनपुर में 100 दिन के अंदर हुए विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई गई। भाजपा चेयरमैन के नेतृत्व में 100 दिन के अंदर ही 101 कामों को सुगमता पूर्वक पूरा किया गया। जनपद की आदर्श नगर पालिका पूरनपुर में चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में 100 दिन की उपलब्धियां गिनाई गईं है। बैठक में शामिल मीडिया कर्मियों को सूचीबद्ध तरीके से पांच पन्नों में संकलन की गई विकास कार्यों की सूची उपलब्ध कराई गई।

नगर पालिका परिषद के 101 विकास कार्यों में स्वतंत्रता दिवस पर 101 फीट ऊंचे तिरंगे की स्थापना, तमाम जगह इंटरलॉकिंग रोड निर्माण कार्य, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वागत द्वारा की सजावट एवं सौंदर्य करण शामिल है। नगर में तत्काल सफाई व्यवस्था के लिए मोबाइल वैन का शुभारंभ, नागरिकों की समस्या के निदान के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, माधोटांडा रेलवे क्रॉसिंग पर 24 घंटे के लिए इनवर्टर से प्रकाश व्यवस्था, क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत और नाली निर्माण के अलावा शांतिपूरम में निर्माण दिन मंदिर के पास गड्ढे भराई का कार्य शामिल है।

नगर पालिका परिषद पूरनपुर में 100 दिन के अंदर हुए 101 कार्य

नगर में बरसों से खराब पड़े इंडिया मार्का का रिबोर, धार्मिक स्थल भूमसेन पूजा स्थल के चबूतरे पर फर्श का निर्माण, डिवाइडर पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदलकर नई लाइट लगाने का काम, नगर के मेधावी और गुरुजनों को पूरनपुर गौरव सम्मान से सम्मानित करना, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर काव्य सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शामिल है। नगर पालिका परिषद की पुरानी गाड़ियों की मरम्मत के बाद उनका उपयोग में लेना, कार्यालय में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरा का पुनः संचालन और नगर के सार्वजनिक शौचायलयों पर स्वच्छता के स्लोगन लिखना, नगर में अव्यवस्थित विज्ञापन बोर्ड हटाकर सौंदर्य करण करना नगर पालिका परिषद के 101 विकास कार्यों की उपलब्धि में शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें