पीलीभीत : डीएम के आदेश पर सिद्धनगर में घोटाले की जांच करने पहुंची टीम

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पूरनपुर,पीलीभीत। ट्रांस शारदा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिद्धनगर में शौचालय व आवास घोटाले की शिकायत पर शारदा सागर खंड के सहायक अभियंता ने गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की, टीम को जांच के दौरान कई अनियमितताएं मिली है।
सिद्धार्थनगर निवासी राजन पांडे ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया था कि गांव में पंचायत भवन का निर्माण होने के बाद भी सरकारी धन का दुरुपयोग कर नए पंचायत भवन का निर्माण कराने, पौधारोपण कराए बगैर बजट निकालने, मनरेगा में कार्य कराए बगैर सरकारी धन का बंदरबांट, रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण न करा कर सरकारी धनराशि निकालने का आरोप लगाया था।

जिलाधिकारी ने शारदा सागर खंड सहायक अभियंता नन्दलाल को जांच के निर्देश दिए। सोमवार अभियंता ने सिद्ध नगर पहुंचकर छह बिंदुओं पर जांच की। जांच के दौरान टीम को परिसर में वृक्षारोपण नहीं मिला। जांच अधिकारी ने लाभार्थियों के घर पहुंचकर शिकायत का सत्यापन किया। मनरेगा से कराए गए कार्यों की भी जांच की।

ग्रामीणों का आरोप है कि जांच अधिकारी खानापूर्ति कर चले गए। शिकायतकर्ता का कहना है कि जांच अधिकारी द्वारा ट्रेन हरवेस्टिंग सिस्टम के नाम पर निकिले गए सरकारी धन की जांच नहीं की गई। आधी अधूरी जांच कर शिकायत निस्तारण के लिए हस्ताक्षर का दबाव बनाया गया है।

बयान- नन्दलाल सहायक अभियंता शारदा सागर खण्ड

सिद्धनगर में छह बिंदुओं पर शिकायत की गई थी, जांच के दौरान पंचायत में निर्माण कार्य पाया गया है और जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें