पीलीभीत : मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ रहे मरीज, मंडरा रहा डेंगू का खतरा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

न्यूरिया-पीलीभीत। न्यूरिया सीएचसी क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारियां घर-घर फैल रही है। डेंगू, मलेरिया का सबसे ज्यादा प्रकोप है। कस्बे में दर्जनों लोग वायरल बुखार की चपेट में है। झोलाछाप चिकित्सकों ने क्लीनिक पर भीड़ लग रही है और अस्पताल में ओपीडी बढ़ गई है। इन दिनों मौसम भी बदल रहा है। कभी तेज धूप, कभी उमस भरी गर्मी तो कभी बारिश हो रही है। इससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है। झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जेब पर डाका डालने में जुटे हुए है।

सरकारी अस्पतालों से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की भरमार है। मरीजों में अधिकतर बुखार, डेंगू और मलेरिया से ग्रसित हैं। गजरौला पीएससी, गांधी नगर पीएससी पंडरी पीएससी, न्यूरिया सीएचसी क्षेत्र के गांव गजरौला हरकिसनापुर, गौहर खजुआ, संडा, सड़िया, कल्लिया, न्यूरिया कालोनी, राजा कालोनी, गुप्ता कालोनी, मानपुर, बरी, अलीगंज, शहादत गंज, विथरा मैदना सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में मौसम के परिवर्तन होने पर वायरल फीवर ने पैर पसार लिए हैं। अधिकांश गांव में दर्जनों लोग वायरल बुखार की चपेट में है।

सीएचसी और पीएससी में कुल 3 एमबीबीएस डाक्टर हैं। इन दिनों अधिकांश लोग गांव के डॉक्टरों से दवाइयां ले रहे हैं। लेकिन हालत में सुधार नहीं हो रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों में वायरल फीवर ने पैर पसार रखे हैं। जिसके चलते लोग काफी संख्या में बीमार हो रहे हैं। गांव गली मोहल्लों में बैठे झोलाछाप डॉक्टरों की लॉटरी निकल पड़ी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें