पीलीभीत : होली और शब-ए-बरात को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

घुंघचाई-पीलीभीत। होली एवं शब-ए-बरात को लेकर शुक्रवार को घुंघचाई थाने पर बैठक आयोजित हुई। बैइक में शांति एवं सौहार्द के बीच लोगों से त्योहार मनाने की अपील की गई। शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिरोही की अध्यक्षता में हुई।

इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है। सभी इस त्योहार को भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाएं। सभी समुदाय के लोगों के साथ आपसी सद्भाव बनाए रखें। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया की किसी प्रकार की उपद्रव की सूचना मिले तो तत्काल जानकारी उपलब्ध कराएं। होली एवं शब-ए-बरात पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।

सीओ-एसडीएम की मौजूदगी में आयोजित हुई बैठक

बैठक में होली के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से अपील की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम आशुतोष गुप्ता व सीओ ज्योति यादव व थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिरोही ने बैठक में मौजूद लोगों से व्यवस्था बनाने में मदद के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग देने एवं शरारती तत्वों पर नजर रखने को कहा। इस मौके पर एसडीएम आशुतोष गुप्ता, सीओ ज्योति यादव, थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सिरोही व ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें