पीलीभीत : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। पुलिस ने महाशिवरात्रि एवं वैलेंटाइन डे को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की। पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव ने बैठक में मौजूद ग्राम प्रधान, मन्दिर के पुजारियों से महाशिवरात्रि पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा शोभा यात्रा व अन्य कोई कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। उन्होंने बताया कि सभी लोग आपस में मिलजुल कर त्योहार मनाए, शिव मंदिरों में भीड़-भाड़ देखकर दर्शन करें।

आगामी त्यौहारों पर शांति व्यवस्था को दिये दिशा निर्देश

सीओ मनोज कुमार यादव ने थानाध्यक्ष अचल कुमार को निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुये शिव मंदिरों पर पुलिस की ड्यूटी लगाएं। जिससे शिव मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके। थानाध्यक्ष अचल कुमार ने महाशिवरात्रि व वैलेंटाइन डे पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की सभी से अपील की, साथ ही पुलिस का सहयोग करने की बात भी कही। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष अटल सिंह जायसवाल, भाजपा नेता नरेन्द्र मोहन सक्सेना, डीके गुप्ता, आशीष सक्सेना एड. प्रधान अनुराग अवस्थी, नेमचंद गंगवार ,अमर पाल सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें