पीलीभीत: चुनावी ड्यूटी के दौरान मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे पुलिसकर्मी

पीलीभीत। चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के प्रथम चरण को सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस बल को ब्रीफ किया। ब्रीफिंग के दौरान चुनाव ड्यूटी पर कार्मिकों को अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया। चुनाव शांति व निष्पक्ष रुप से हो सके इसके लिए समस्त पुलिसकर्मियों को चुस्त दुरुस्त रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

ड्यूटी के दौरान मोबाइल का प्रयोग नहीं किया जायेगा, चुनावी गतिविधि पर सतर्कता रखने और अनैतिक व संदिग्ध गतिविधियों पर उच्चाधिकारी को सूचित करने के निर्देश हैं। कार्मिकों को निर्वाचन आयोग से निर्गत आदेश-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें