पीलीभीत : बीडीओ के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में शुरू हुआ दवाई का छिड़काव

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा में भीषण गर्मी के कारण फैलने वाली बीमारियों से बचने के लिए बीडीओ ने ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर युद्धस्तर पर सफाई कराने के निर्देश दिए है। फॉगिंग स्प्रे भी नियमित करवाने के सचिवों को निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी अमित शुक्ला ने सभी ग्राम पंचायतों की साफ सफाई व गाँवो में दवाई का छिड़काव करवाने को पंचायत सचिवों से कहा। बीडीओ के निर्देश पर सचिवों ने अपने-अपने गांव में दवाई का छिड़काव करवाना शुरू कर दिया है।

एक दिन पूर्व डीपीआरओ ने किया था पंचायतों का औचक निरीक्षण

कुछ दिनों से कई गांव में मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी फैली हुई है। जिसके चलते बीडीओ ने सभी ग्राम पंचायतों में दवाई का छिड़काव व साफ सफाई के निर्देश दिए है। शनिवार को ग्राम पंचायत अंडह, ओड़झार, न्यूरॉनपुर, टेहरी मीरपुर, हररायपुर समेत कई ग्राम पंचायतों में दवाई का छिड़काव कराया गया। बीडीओ ने बताया कि बहुत जल्द ही सभी ग्राम पंचायतों में दवाई का छिड़काव करवाया जाएगा। विकास खण्ड क्षेत्र में एक दिन पूर्व डीपीआरओ सतीश कुमार ने दौरा किया था। इसके बाद खण्ड विकास अधिकारी के निर्देश पर दवा छिड़काव शुरू किया गया हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें