पीलीभीत : चौकी इंचार्ज के साथ निपट गए थाना प्रभारी, दोनों हुए सस्पेंड

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। सावन के माह में कावड़ियों के साथ उलझना चौकी प्रभारी को भारी पड़ गया और आवेश में आकर थप्पड़ मारने से आक्रोशित हुए कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा। कांवड़ियों का विवाद हाईवे पर ताजिया रखने से शुरू हुआ था और इससे विवाद बढ़ता चला गया। उपद्रव के बाद पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी की घोर लापरवाही मानते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

प्रदेश स्तर से लगातार कावड़ यात्रा को लेकर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश मिलने के बावजूद थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज हाईवे पर बवाल होने से रोक नहीं सके। मोहर्रम के दिन हाईवे पर ताजिया रख देने से विवाद शुरू हुआ तो चौकी प्रभारी आदित्य कुमार ने मौके पर पहुंचकर कहासुनी में कांवड़िए को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उपद्रव शुरू हो गया और दोनों समुदाय के बीच जमकर पथराव हुआ।

एसपी अतुल शर्मा ने दोनों पर की कड़ी कार्रवाई

आनन-फानन में मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रवीण कुमार स्थिति को संभाल नहीं सके और सूचना जिला स्तरीय अधिकारियों को दी गई। उस समय तक गाड़ियों में तोड़फोड़ और हंगामा चरम पर था। जिले पर बैठे अधिकारियों की नींद भी उस समय टूटी जब कांवड़ यात्रियों के साथ ताजियादारों को समझा रहे सीओ सदर प्रतीक दहिया पथराव में घायल हो गए। इसके बाद पूरी घटना के लिए थाना प्रभारी को जिम्मेदार ठहराया गया है। यहीं नहीं कांवड़ यात्रियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार में पुलिस चौकी प्रभारी पर निलंबन की कार्रवाई भी की गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें