पीलीभीत : घर में ताला लगाते ही हो रहीं थीं चोरियां, पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा

पीलीभीत। नगर के मोहल्ला हबीबुल्लाह ख़ां शुमाली में पिछले एक माह से बंद मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया। चोरी का सामान बरामद करने में पुलिस लगी हुई है। नगर के मोहल्ला हबीबुल्लाह खां शुमाली में पिछले एक माह से बंद मकानो में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी। चोर मकान में चोरी करने के बाद जाते समय अपना ताला लगा देते हैं जिससे लोगों को चोरी की घटना होने का शक नहीं होता है।

इस मोहल्ले के सुनील कश्यप के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर घरेलू कीमती सामान चुरा ले गए थे। घटना वाली रात गृह स्वामी परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे। इसी मोहल्ले में राहुल अग्निहोत्री 16 दिसंबर को परिवार के साथ शाहाबाद हरदोई गए थे। उनके बंद मकान को भी चोरों ने अपना निशाना बनाकर घर का कीमती घरेलू सामान चोरी कर लिया था और बाहर अपना ताला लगाकर चले गए। मकान का ताला तोड़ने वाले साइकिल सवार युवक की हरकत मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सोमवार से ही पुलिस ने युवक की सीसीटीवी फुटेज लेने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को पुलिस ने युवक को दबोचने में सफलता हासिल कर ली।

उसके आवास के एक बंद कमरे से चोरी का कुछ सामान भी बरामद हुआ है। शेष सामान बरामद करने में पुलिस जुटी हुई है। मोहल्ले में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश में पुलिस लगातार छापामार कार्यवाही कर रही है। पिछले माह से चोर इसी मोहल्ले में सेना के जवान गिरवर दयाल व शिवम मिश्रा के बंद मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए चोरी कर चुके हैं। दोनों मकानों में चोर अपने ताले लगाकर चले गए थे। पुलिस चोरी की इन दोनों घटनाओं को भी खोलने में लगी हुई है।
इंसेट बयान- अशोक पाल निरीक्षक कोतवाली बीसलपुर।
पुलिस टीम चोरी का माल बरामद करने में लगी हुई है, इस मामले में वांछित अन्य आरोपितों को भी तलाशा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें