पीलीभीत : प्रधानी कामकाज को लेकर ग्राम प्रधान से हुआ जमकर विवाद

पीलीभीत। बिलसंडा में ग्राम पंचायत नांद के प्रधान व प्रधानी का कामकाज देख रहे युवक के बीच ब्लॉक मुख्यालय पर जमकर गाली गलौज और विवाद हुआ, जहाँ पर बहुत से लोग इकट्ठा हो गए। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ग्राम पंचायतों में आरक्षण के चलते अनुसूचित जाति के लोग भले ही प्रधान बन गए हो, लेकिन अधिकांश ग्राम पंचायतों में उनकी प्रधानी दूसरे लोग ही चला रहे हैं। मौजूदा वक्त में डेढ़ दर्जन से अधिक ऐसी ही ग्राम पंचायतो में दबंगों का कब्जा बरकरार है, अनुसूचित जाति के लोगों की प्रधानी बेखौफ होकर चला रहे हैं।

ऐसी ग्राम पंचायतों में सचिवों ने भी दबंगों को ही कामकाज करने की पूरी छूट दे रखी है। कई ऐसी ग्राम पंचायतों है जहाँ मौजूदा पर प्रधानों से सचिव भी कोई मतलब रखना पसंद नहीं रखते है। बल्कि उनका डोंगल अपने पास ही रखकर मनमाने तरीके से पेमेंट लगाने में पीछे नहीं रहते है।

सचिव प्रधानों को अनदेखा कर अन्य लोगों के इशारे पर रह रहे काम

ग्राम पंचायत नाद में गत ढाई वर्षाें से गांव का ही एक दबंग अनुसूचित जाति के प्रधान हरिओम की प्रधानी का सारा कामकाज खुद ही देख रहा था। ब्लॉक कार्यालय परिसर में सोमवार को जब दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो मामले का भंडाफोड़ हुआ। प्रधान और आरोपी के बीच ब्लॉक परिसर में जमकर गाली गलौज हुई, यहां तक कि जूतम पैजार की भी नौबत आ गई। दोनों के बीच हुए झगड़े की मौजूद लोगों ने वीडियो भी बना लिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में ग्राम प्रधान हरिओम खुद ही कह रहा है कि ढाई वर्षों से उसकी प्रधानी का सारा कामकाज यही देख रहा है। मोहर और डोंगल भी उसी के पास है, जो मनमाने तरीके से सरकारी धन ठिकाने लगाया जा रहा है। ब्लॉक परिसर में दोनों लोगों के बीच हुए विवाद की चर्चा पूरे दिन हर जगह होती नजर आई, साथ ही सरकारी व्यवस्था की पूरी पोल खोल कर सामने आ गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें