पीलीभीत : एक ही परिवार के तीन लोगों की हादसे में दर्दनाक मौत- गाँव में पसरा मातम

[ अजय पाल, सरोज और सुमन की फ़ाइल फ़ोटो ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

न्यूरिया-पीलीभीत। बीती रात मेला देखकर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने से कोहराम मच गया। हादसे में एक बच्चा घायल है और उसको पुलिस ने मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। ग्राम जनकपुरी और औरिया के बीच ओवर लोड ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी थी, दुर्घटना में मौके पर तीन लोगों की मौत हुई है।

थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम औरिया के रहने वाले अजय कुमार पत्नी सरोजनी और बहन कुमारी सुमन देवी के साथ बेटे को लेकर बाइक से भमौरा का मेला देखने गए थे। बीती रात मेला देखकर वापस घर औरिया लौट रहे थे। गांव के करीब पहुंचने पर पीलीभीत की ओर से आ रहे भूसे के ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अजय कुमार की पत्नी सरोजनी की गोद में मौजूद बेटा उछलकर दूर गिरा। दुर्घटना के बाद ट्रक मौके से भाग निकला, मौके पर लोगों ने बच्चे को उठाकर पुलिस को मामले की सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी, पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी और बच्चे का प्राथमिक उपचार कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

भट्टे पर मजदूरी कर पेट भरता था अजय कुमार –

अजय कुमार गरीब परिवार से था। ईंट भट्ठे पर परिवार सहित मजदूरी करके रोजी रोटी का इंतजाम करता था। उसकी बहन कुमारी सुमन की सगाई हो चुकी थी। पत्नी सरोजनी के कहने पर भमौरा का मेला देखने गया था। दोनों ने तैयारी कर ली कि मेला करके काम के लिए जयपुर लौट जायेंगे। लेकिन एक हादसे में पूरा परिवार काल के गाल में समां गया।

दुर्घटना के दौरान ट्रक टक्कर मार कर फरार हो गया। पीछे से उसी कंपनी के एक और ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पूछताछ की। इसके बाद टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक को थाना प्रभारी प्रदीप कुमार बिश्नोई ने पकड़ लिया। पुलिस ने भूसे के ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा कर दिया। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दर्दनाक सड़क हादसे से पूरे गांव मातम है।

बयान- डा0 प्रतीक दहिया सीओ सदर

मेला देखकर जा रहे एक परिवार के तीन लोगों को भूसे के ट्रक से टक्कर हो जाने से मौत हो गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है, एक 8 माह का बच्चा सुरक्षित है। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें